पर्यटन क्विज . पर्यटन विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की प्रतियोगिता

Uncategorized

भास्कर संवाददाता | मुरैना मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग, डीएटीसीसी और शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। यह आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल शिक्षा नगर मुरैना में किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों की टीमें बनाई गईं, जिनमें टीम मितावती, टीम बटेश्वरा और टीम ककनमठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाजी मार ली। पहले चरण में लिखित परीक्षा में 78 शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 6 टीमों का चयन किया गया। चयनित 6 टीमों के बीच द्वितीय चरण में ऑडियो विजुअल राउंड का आयोजन हुआ। राउंड का शुभारंभ क्विज के नोडल अधिकारी अशोक शर्मा तथा पर्यटन विभाग के धीरज शर्मा द्वारा किया गया। ऑडियो विजुअल राउंड में जिला क्विज मास्टर डॉ. राकेश कुमार शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना द्वारा झटपट बोल, सोच समझकर बोल ,देख परखकर बोल, तोल मोलकर बोल, एमपी में रोमांच, बोलो-बोलो मैं हूं कौन?, दे दना दन, झूम उठा दिल हिंदुस्तान का, जो बोला वही धुरंदर, सिनेमा और मध्य प्रदेश पर ऐतिहासिक एवं पुरा संपदा, पर्यावरण तथा मध्य प्रदेश में सिनेमा पर आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक राउंड के बाद दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गए जिसमें उनके द्वारा जवाब देने पर गिफ्ट दिया गया। इस मल्टीमीडिया राउंड में प्रथम स्थान पर टीम ए-मितावली के छात्र देवेंद्र सिंह राठौड़, दीपांशु शर्मा, मनमोहन राठौर रहे। द्वितीय स्थान पर टीम डी-बटेश्वरा सबलगढ़ से छात्र रागनी मंगल, कृष्णा मंगल, नील गुप्ता, तृतीय स्थान पर टीम ई-ककनमठ से सबलगढ़ के छात्र रहे। प्रथम 3 विजेता टीम एवं 3 उपजेता टीम के 18 प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र व गिफ्ट कूपन दिए गए। जिसमें विजेता टीम मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के होटल में 2 रात, 3 दिन तथा व उप विजेता टीम को 1 रात 2 दिन रुकने का मौका मिलोगा। इसके अलावा ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में योगेंद्र कुमार शर्मा, अजय सिंह तोमर, छबिराम धाकड़, बीके कुशवाह, अभय सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अशोक शर्मा आदि का सहयोग रहा। प्रमाण पत्रों के साथ विजेता प्रतिभागी।