बरसते पानी के बीच नगर पालिका अमले ने रविवार को शहर की सिद्धि विनायक कॉलोनी में पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर कॉलोनाइजर के अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया। कॉलोनाइजर ने यहां अवैध ढंग से निर्माण कर अपना ऑफिस बना लिया था। जिसको लेकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर रुकवाया था। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस जगह को कॉलोनी के नक्शे में पार्क के लिए आरक्षित कर खाली छोड़ा गया था। वहां करीब डेढ़ से दो हजार स्क्वायर फीट में कॉलोनी की मालिक ने नियमों को तांक पर रखकर यहां पर पक्का निर्माण कर लिया गया था। सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि यहां के रहवासियों की लगातार शिकायतें आ रही थी कि गार्डन की भूमि पर कॉलोनाइजर ने अवैध निर्माण कर लिया है। कॉलोनी में बारिश की वजह से पानी भरने की भी शिकायत आ रही थी। जिसके चलते सड़कों पर रुके पानी की निकासी की व्यवस्था के साथ करीब पांच साल पहले पार्क की भूमि पर किए आधे अधूरे निर्माण को भी जेसीबी से हटाया गया है। सीएमओ पाटीदार ने कहा कि कॉलोनाइजर शहर में कॉलोनी काटते समय कई तरह की सुविधाएं देने का वायदा करते हैं। इनमें कॉलोनी में मंदिर,पार्क, रोड, नालियां, कवर्ड कॉलोनी, पानी, बिजली आदि देने के सब्जबाग दिखाते हैं। इससे शहर के लोग इनके जाल में फंस कर महंगे दाम पर प्लाट खरीद लेते हैं। प्लाट की रजिस्ट्री होने के बाद कॉलोनाइजर द्वारा इस कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इससे लोग बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, नालियों, स्ट्रीट लाइट आदि से महरूम रहते हैं। इससे स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर ऐसे कॉलोनाइजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।