जिले में अब तक 319.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Uncategorized

मुरैना । जिले में 01 जून से 28 जुलाई तक 319.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की है, जो गत वर्ष की तुलना में 31 मिमी अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 288.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख सैयद मुज्जफर अली ने बताया रविवार को सर्वाधिक 34 मिमी वर्षा पोरसा में, अंबाह में 29, कैलारस में 20, जौरा में 11, सबलगढ़ में 6 और मुरैना में 5 मिमी वर्षा दर्ज की है। जिले में 01 जून से अब तक सर्वाधिक 396 मिमी वर्षा पोरसा में दर्ज की गई है। मुरैना में 390.8, जौरा में 372, कैलारस में 315, सबलगढ़ में 221.5 और अंबाह तहसील में सबसे कम 220 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं।