जिला पंचायत CEO ने किया डेम्हा गांव का भ्रमण:ग्रामवासियों से की चर्चा; पेयजल स्रोतों में की क्लोरीन डालने की कार्रवाई

Uncategorized

सीधी जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने रविवार के दिन ग्राम डेम्हा की आदिवासी बस्ती में भ्रमण कर ग्रामवासियों से चर्चा की। जहां ग्राम डेम्हा की आदिवासी बस्ती में उल्टी-दस्त से 5 परिवार के 12 सदस्य प्रभावित हो गए थे। पेयजल का सैंपल लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के विभाग को भेजा जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि आदिवासी बस्ती के लोग जिस ट्यूबेल के पानी का उपयोग कर रहे थे। उनका सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जांच के लिए भेजा गया है। पंचायत द्वारा टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए हैं। स्थानीय स्तर पर मौसमी कनकौआ, चेचु, चकौड़ा इत्यादि अस्वास्थ्यकर भाजी सब्जियों के उपयोग न करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को समझाइश दी गई। कई विभागों ने किया संयुक्त सर्वे स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त दलों ने विस्तृत स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सीएमएचओ, ईईपीएचई और सीईओ जनपद पंचायत को बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अन्य गांवों में भी पेयजल परीक्षण करने और स्वास्थ्य सर्वे के लिए निर्देशित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने निर्देशानुसार डेम्हा ग्राम के पेयजल स्रोतों में क्लोरीन डालने की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आईजे गुप्ता, ईई पीएचई टीएस बरकड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी, नायब तहसीलदार तीरथ अक्षरिया उपस्थित रहे।