भोपाल में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया गया। इस कन्वेंशन में सर्वप्रथम महिलाओं और बच्चियों पर लगातार बढ़ रहे अपराधों और उसके कारणों पर प्रकाश डालते हुए एक मुख्य प्रस्ताव पढ़ा गया। जिस पर इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, गुना, अशोक नगर आदि जिलों से आए प्रतिनिधियों के द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए और महिलाओं बच्चियों पर लगातार बढ़ रहे अपराधों के लिए शराब व अश्लीलता, पोर्नसाईट्स को बढ़ावा देने की नीति को जिम्मेदार बताया । घटनाओं को रोकने की मांग
आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की राज्य उपाध्यक्ष संगीता आर बी ने महिलाओं के बड़े पैमाने पर लापता होने की घटनाओं को रोकने की मांग की। आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की प्रदेशाध्यक्षा जाली सरकार ने सीधी, सागर, ग्वालियर की घटनाओं के अपराधियों को शीघ व कठोर दंड देने की मांग की। प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय सचिव मंडल सदस्य रचना अग्रवाल द्वारा मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने, गांजा, ड्रग्स पर रोक लगाने व पॉर्न अश्लील फिल्म वीडियो रोकने की मांग उठाई उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 5 महीनों में बलात्कार के 2,085 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष भर में भी इससे कम घटनाएं हुई थी। हर वर्ष दोगुना रफ्तार से अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि सरकारें बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और लोकतांत्रिक मानसिकता के नागरिक चुप नहीं बैठेंगे, सरकार को अपना नजरिया बदलना ही होगा। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन प्रतिवर्ष अपने आंदोलन को और मजबूत कर रहा है। कॉर्पोरेट घरानों की अंधी लूट को जारी रखने के लिए शराब नशा अश्लीलता की बाढ़ लाई जा रही है ,नौजवानों की शक्ति को शराब, नशा, अश्लीलता के जरिए अनैतिक रास्ते पर धकेला जा रहा है ताकि महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ जनता उठ खड़ी ना हो चाहे महिलाओं बच्चियों पर अपराध बढ़ता रहे।