दो सप्ताह पहले इंदौर में एक पेड मां के नाम अभियान में किए गए रिकॉर्ड पौधारोपण की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तारीफ की है। मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर के पौधारोपण अभियान की तारीफ की। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- पिछले मन की बात कार्यक्रम में एक पेड मां के नाम की चर्चा की थी। मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध इंदौर में एक शानदार कार्यक्रम हुआ। यहां एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में दो लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए। अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के इस अभियान के साथ आप भी जुडे़ं। और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इस अभियान से जुडकर आपको अपनी मां और धरती मां दोनों के लिए कुछ स्पेशल कर पाने का अहसास होगा। सीएम ने माना प्रधानमंत्री मोदी का आभार
मन की बात कार्यक्रम में इंदौर के पौधारोपण का जिक्र करने पर सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- आज मन की बात कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इंदौर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक ही दिन में लाखों पौधे लगाकर बनाए गए विश्व रिकॉर्ड का उल्लेख किया। आपकी इस सराहना से इंदौरवासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, NGO’s एवं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति समर्पण में और अधिक वृद्धि होगी। आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी… कांग्रेस ने इंदौर के रिकॉर्ड पौधारोपण पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में इंदौर के पौधारोपण में दो लाख पौधे लगाए जाने के वक्तव्य पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- वाह प्रधानमंत्री मोदी जी आपकी मौजूदगी में पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान की सरकार के दौरान मप्र में एक ही दिन में 6.67 करोड़ पौधे लगाने का फर्जी विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था,आज 67 पौधे भी वृक्ष की शक्ल अख़्तियार नहीं कर पाये। इस वर्ष जारी बारिश में मप्र की ही व्यावसायिक राजधानी इंदौर में देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक ही दिन में 12 पौधे रोपित होने का दावा किया गया….? आज आपने अपने बहुप्रचारित “मन की बात” की बात कार्यक्रम और X पर सिर्फ़ 2 लाख पौधारोपण का आंकड़ा जारी कर अपनी ही सरकार के उक्त दावे को ध्वस्त कर दिया? ज़िम्मेदार आपको सही जानकारियां नहीं देते हैं या आप टेलीप्रॉमटर से पढ़ने के बाद भी आप सही नहीं बोल पाते हैं? इंदौर में रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए 11 लाख पौधे
इंदौर वासियों ने एक ही दिन में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी BSF की रेवती रेंज पर आयोजित एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में पौधरोपण किया। शाह ने प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया। यहां पढ़ें पूरी खबर..