रामनगर में 24 घंटे से तेज बारिश:अजनाल नदी के पुल पर आया पानी, इछावर-कोठरी रोड चार घंटे से बंद; चौकीदार किया तैनात

Uncategorized

सीहोर जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण इछावर के रामनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। राम नगर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। अजनाल नदी का पानी पुल पर आने से इछावर-कोठरी रोड पर आवागमन बंद है। आसपास के कई गांवों का शहर से सड़क संपर्क टूट चुका है। कोई भी व्यक्ति नदी के पुल को पर ना करे, इसलिए ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच ने नदी के पुल पर चौकीदार को तैनात किया है। शनिवार दोपहर 3 बजे से पुल पर पानी है। शाम सात बजे भी पुल पर करीब डेढ़ फीट पानी चल रहा था। गांव के मंदिर के सामने तालाब जैसा नजारा देखने को मिला। रामनगर के रहने वाले अजय सेन ने बताया कि बारिश नहीं थमी तो 3 साल पहले जैसी बाढ़ आ सकती है। उस समय तीन दिन तक हुई बारिश से रामनगर के कई घरों में पानी भर गया था। नदी में अधिक पानी आ जाने के कारण गांव के पानी के निकासी नहीं हो पाई थी।