नीमच जिले में शनिवार शहर के मनासा रोड स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट केंद्र) पर पर्यटन क्विज स्पर्धा का आयोजन किए गए। हर वर्ष की तरह इस साल भी यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, डीएटीसीसी और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। स्पर्धा दो चरणों में आयोजित की गई। पहली लिखित परीक्षा में जिले की पंजीकृत 95 विद्यालयों के हर विद्यालय से तीन छात्र और 1 शिक्षक सहित 4 लोग भाग लिया। लिखित परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। इसके बाद लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 6 टीम दूसरे चरण मल्टीमीडिया क्विज राउंड के लिए चयनित हुई। यह प्रतियोगिता दोपहर 2 से 4.30 बजे तक 10 राउंड में हुई। स्पर्धा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एडीपीसी प्रलयकुमार उपाध्याय को स्पर्धा प्रभारी अधिकारी बनाया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। वही प्रतियोगिता में मौजूद प्रतिभागियों के साथ उनके शिक्षकों और आयोजकों में मल्टीमीडिया क्विज राउंड के दौरान काफी उत्साह देखने को मिला। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप पैकेज प्रथम तीन विजेता टीमों को मप्र के पर्यटन स्थल पर दो रात्रि और तीन दिन का रुकने और घूमने का अवसर मिलेगा। उपविजेता टीमों को जिले के निकटतम पर्यटन स्थल पर एक रात्रि और दो दिवस तक घूमने ओर रुकने का पैकेज दिया जाएगा। जिला क्विज मास्टर घीसालाल धनगर ने बताया कि संपूर्ण मप्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में पर्यटन स्थलों ज्ञानार्जन के लिए ये स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।