न्याय नगर संस्था की कृष्णबाग कॉलोनी में शुक्रवार को 15 मकानों को तोड़े जाने के बाद अब 7 अगस्त को प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में बचे 60 से ज्यादा मकानों को तोड़ा जाएगा। मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को 10-12 मकानों को तोड़ा गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच दो बार आदेश जारी कर चुकी है। प्रशासन द्वारा रहवासियों को पहले ही तीन माह का समय दे चुका है। इसके बाद कोर्ट ने एक माह तक का समय और दिया था। इसकी अवधि 8 अगस्त को खत्म हो रही है। रहवासियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है। इसमें 6 अगस्त को सुनवाई है। अगर इसमें रहवासियों को राहत नहीं मिलती है तो 7 अगस्त को रिमूवल की बड़ी कार्रवाई की जाएगी।