एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड में 22-23 जुलाई की दरमियानी रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि एक फरार है। आरोपियों ने नेपा मिल की दीवार को सब्बल से फोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उनसे क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। नेपा थाना टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया आरोपी विजय उर्फ विजु पिता रामसिंह बंजारा, सुरेश उर्फ सूरज पिता वेस्ता निवासी मुडिया तहसील झिरन्या जिला खरगोन हाल मुकाम चूना भट्टा और शोएब उर्फ शोएब पिता जावेद निवासी भवानी नगर को पहले शंका के आधार पर पकड़ा गया है। पूछताछ में उन्होंने अपराध करना कबूल किया है। जबकि एक आरोपी बश्शु निवासी चूना भट्टा फरार है। आरोपियों ने सब्बल से दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनसे 21 नग तांबे के टुकड़े बरामद किए गए। आरोपियों ने चोरी का सामान अलग-अलग कर घर में छिपा दिया था। आरोपियों के खिलाफ धारा 331-4, 305 ए, बीएनएस के तहत केस बनाया गया। कार्रवाई में उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रधान आरक्षक अमर यादव, आरक्षक गजेंद्र रावत, अनिल, लालसिंह की भूमिका रही। यह है पूरा मामला…
नेपा मिल के सिक्योरिटी गार्ड उदय पिता फूलचंद नकुल ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया कि 23 जुलाई को सुबह करीब 7.50 बजे इलेक्ट्रिक वर्क शाप विभाग के कर्मचारी सुनील महाजन ने वर्क शाप के शटर का ताला खोला और वर्क शाप के अंदर जाकर देखा तो कमरे, आलमारियों के ताले टूटे दिखे। स्टोर रूम की दीवार फूटी हुई दिखी। मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल इलेक्ट्रिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एसके कानफाड़े को सूचना दी। वह भी मौके पर आए। वर्क शाप में डयूटी पर आए एकके मोहंती, अरुण फरकले, संजय उपाध्याय ने स्टोर रूम का सामान चेक किया। स्टोर रूम में रखे कॉपर तांबा के पाइप करीब 15-20 नग नहीं दिखे। वाइंडिंग सेक्शन में रखा पुराना जला हुआ तांबा तार कॉपर वायर भी नहीं दिखा। कोई अज्ञात बदमाश 22-23 जुलाई की दरमियानी रात इलेक्ट्रिक कक्ष की पीछे की दीवार फोड़कर अंदर प्रवेश कर स्टोर रूम का ताला तोड़कर कमरे में में रखे तांबे के पाइप 15-20 नग, पुराना जला हुआ मोटर वाइंडिंग का तांबा तार कुल कीमती करीब 98 हजार रूपए का चुराकर ले गए।