गौरव दिवस में प्रभारी मंत्री, पूर्व मंत्रियों के नाम गायब:सागर में होर्डिंग्स में पूर्व मंत्रियों की फोटो नहीं; भार्गव बोले-फोटो से कोई नेता नहीं बनता

Uncategorized

सागर में इस समय राजनीतिक तनाव चल रहा है। भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। दो दिग्गज नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है। सागर में 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस और लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश और उत्तराखड़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, लेकिन इन होर्डिंग्स में जिले के दो पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह की फोटो नहीं है। इतना ही नहीं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी होर्डिंग्स में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में भी पूर्व मंत्रियों को नाम शामिल नहीं किए गए हैं। पूर्व मंत्रियों के नाम और फोटो होर्डिग्स व आमंत्रण पत्र में नहीं होने का मुद्दा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के लोग इसको भाजपा में चल रही गुटबाजी से जोड़कर देख रहे हैं।
फोटो लगाने से कुछ नहीं होता
होर्डिंग्स और आमंत्रण पत्र में नाम व फोटो नहीं होने पर पूर्व मंत्री और रहली विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि फोटो से यदि कोई नेता बनता होता तो जयप्रकाश नारायण की कभी फोटो नहीं लगी, लेकिन वह आज भी लोकनायक कहलाते हैं। फोटो लगाने से कुछ नहीं होता। आदमी जब दुनिया से जाए तो अपने कामों से याद किया जाए, फोटो से कोई याद नहीं किया जाता।
कल होगा लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार लोकार्पण
सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास का लोकार्पण और गौरव दिवस का कार्यक्रम 23 दिसंबर सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। सीएम लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम संजय ड्राइव पर दोपहर 3 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।