बाइक सहित 10 फिट गहरी खाई में गिरा युवक, मौत:इंदौर-इच्छापुर हाईवे को जोड़ने वाले रईपूरा रोड पर हुआ हादसा, जांच जारी

Uncategorized

शनिवार को इंदौर-इच्छापुर हाईवे को जोड़ने वाले रईपुरा रोड पर करीब 10 फीट गहरी खाई में बाइक सहित गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर निंबोला पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। रईपुरा के पूर्व सरपंच भूरा पटेल ने बताया कि युवक आसिफ पिता नत्थू पठान (35) की बाइक दुर्घटना में मौत हुई है। उसका शव रईपुरा रोड किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में पड़ा था। बाइक भी उससे कुछ दूरी पर पड़ी थी। उन्होंने बताया कि युवक बोरगांव खुर्द का रहने वाला था। वह शनिवार रात को बाइक सहित रोड से नीचे जा गिरा। आज सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। निंबोला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।