मंदसौर जिले में 25 दिसंबर को हल्की बारिश होने का आसार है। इससे कड़ाके की ठंड फिर लौटकर आएगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्र के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 23 दिसंबर से बूंदाबांदी की संभावना है। साथ ही पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके चलते दिन और रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा, लेकिन सर्दी फिर से तेज हो जाएगी। रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री के आसपास बना हुआ है।