जवाहरलाल नेहरू स्कूल (पी.डब्ल्यू.) गोविंदपुरा बीएचईएल के कक्षा 6 वीं के छात्र अक्षत श्रीवास्तव ने दिल्ली में आयोजित यूसीएमएएस मानसिक अंकगणित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा रनर अप स्थान हासिल कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 30 से अधिक देशों और 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें अक्षत ने अपनी जबरदस्त मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर पर भी मिली सफलता अक्षत ने अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए राष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता में भी मेरिट रैंक हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि उनके समर्पण, मेहनत और मानसिक कौशल को दर्शाती है। स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं इस शानदार उपलब्धि पर बीएसएम प्रबंधन स्कूल के मुख्य अधिकारी सुनील पाठक, वाइस प्रिंसिपल एम.पी.अप्पन और शिफ्ट प्रभारी सहित समस्त स्टाफ ने अक्षत को बधाई दी। सभी ने उसकी सफलता की सराहना करते हुए उसे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।