सीधी जिले की गोपद नदी से अवैध रूप से रेत निकाल कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को कुसमी थाना पुलिस और प्रशासन की टीम ने पकड़ा है। नायब तहसीलदार सोनेलाल धुर्वे के अनुसार सोमवार सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद रामपुर गांव में दबिश दी गई। वहां ट्रैक्टर एमपी 53 AA 7065 को पकड़ा गया। इस वाहन से अवैध रूप से रेत को निकालकर ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है, वहीं वाहन मालिक एवं चालक राजेश साहू पर केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार सोनेलाल धुर्वे, थाना प्रभारी कुसमी भूपेश कुमार वैश, प्रधान आरक्षक कमलेश प्रजापति, रामेश्वर सिंह, आरक्षक शिवराम वैश, आरक्षक पंकज सिंह, चौकीदार धन्नू बंसल की भूमिका रही। बता दें कि सीधी जिले में सोन और गोपद नदी बहती है। इसमें कई सहायक नदियां भी आकर मिलती हैं। यहां से निकाली गई रेत पूरे जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के दूसरे प्रदेशों में भी जाती हैं। इसकी वजह से पूरे जिले में अवैध रेत का कारोबार चलता है।