खरगोन में देर रात तक हुई खाटू श्याम वंदना:बाबा को फूलों से सजाया; ठंड में भी बड़ी संख्या में भक्त हुए शामिल

Uncategorized

खरगोन शहर के जैतापुर स्थित पटेल नगर में शनिवार रात 10 बजे से 1 बजे तक भगवान श्री खाटू श्याम की वंदना हुई। इस दौरान खाटू नरेश को आकर्षक फूलों से सजाया गया। श्री खाटू श्याम की ज्योत जलाई गई। वंदना के दौरान इंदौर के रूप सिंह ठाकुर, खरगोन के गोपाल शर्मा, पंडित शैलेंद्र जोशी जैसे भजन गायकों ने खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं और खाटू प्रेमी शामिल हुए। नगर के आदर्श भटोरे और प्रदीप सोलंकी ने बताया कि शहर के श्याम प्रेमियों ने वंदना का आयोजन रखा। देर रात तक बाबा की ज्योत जलाकर भजन संध्या हुई। ठंड में भी खाटू प्रेमी शामिल हुए और भजनों का आनंद उठाया।