कूनो नेशनल पार्क से निकाल रिहायसी इलाके में पहुंचा चीता:पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास घूम रहा, वीडियो भी सामने आया

Uncategorized

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों में से एक आज शहरी इलाके में नजर आया है। चीता जिस इलाके में देखा गया है वहां बस्ती है। फिलहाल ये पता नहीं चला है कि खुले जंगल में छोड़े गए अग्नि और वायु चीते में से ये चीता कौनसा है। वन विभाग की ट्रैकिंग टीम चीते की निगरानी कर रही है। चीते की वजह से अब इलाके में दहशत का माहौल है। वरिष्ठ अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। चीता जिस इलाके में देखा गया है वहां बस्ती है और पास ही में पॉलिटेक्निक कॉलेज है। रविवार सुबह के वक्त कॉलेज के पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने चीते का वीडियो बनाया है। वीडियो में चीता कच्ची सड़क पार करता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि खुले में छुटने के बाद दोनों चीते अपनी-अपनी टेरिटरी बना रहे हैं। वन विभाग की ट्रैकिंग टीम भी चीते की निगरानी में लगी हुई है। चीते के जंगल में लौटने का इंतजार कूनो नेशनल पार्क की टीम करेगी। इसे अभी ट्रेंकुलाइज नहीं किया जाएगा। इनका क्या कहना है इस बारे में देंगदा गांव निवासी रणवीर का कहना है कि चीता हमारे गांव के पास में ही देखा गया है। दहशत का माहौल है लोग डरे हुए हैं। अगर यह यहां रहेगा तो हमारे जानवरों को भी खतरा रहेगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा का कहना है कि चीता हमारी कॉलोनी से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है। लोगों को बहुत डर लग रहा है कि कहीं वह घरों में नहीं घुस जाए। हम लोग उसे देखने भी जा रहे हैं।