इंदौर में 24 घंटों में 3 डिग्री गिरा पारा:रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा; अब धीरे-धीरे बढ़ेगी ठण्ड, बूंदाबांदी के भी आसार

Uncategorized

इंदौर में सर्दी का दौर फिर से शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 3 डिग्री गिरा है जबकि रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। अभी जहां दिन का तापमान 26 (-1) डिग्री सेल्सियस है वहीं रात का तापमान 13.9 (+4) डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। फिलहाल दिन फिर से ठण्डा होने लगा है। रविवार सुबह से मौसम साफ था लेकिन 10 बजे बाद बादल भी छाए। हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होने के कारण ठण्ड का असर है। मौसम वैज्ञानिकों ने धीरे-धीरे ठण्ड बढ़ने के साथ ही अगले 48 घंटों में इंदौर और आसपास बूंदाबांदी के भी आसार जताए हैं। इसके पूर्व शुक्रवार रात तक ठंड उतनी असरदार नहीं थी, लेकिन शनिवार की सुबह होते ही मौसम एकदम से सर्द हो गया। 10 किमी की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चलती रहीं। नतीजा यह हुआ कि दिन के तापमान में फिर कमी आ गई। दिसम्बर का तापमान पिछले तीन-चार दिन से तीखी महसूस हो रही धूप में भी नरमी आ गई। 28 दिसंबर तक मौसम ठंडा ही रहने वाला है। इसके बाद एक मजबूत सिस्टम सक्रिय होगा। इसकी वजह से दिन में काफी बादल रह सकते हैं। दिन में ठंड तेज महसूस होगी, लेकिन रात में उस अनुपात में तापमान में गिरावट नहीं आएगी। 25 दिसम्बर को इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है।