सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावल के ग्राम धोबौंही में सच्चिदानंद शुक्ला के घर में सोमवार को लगी आग के बाद मंगलवार को दोपहर सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराई। इसके अलावा उन्हें ठंड से बचने के लिए कपड़े कंबल सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई हैं। इसके अलावा उन्होंने घर में आग लगने का निरीक्षण किया है। राजस्व विभाग का अमला भी उनके साथ मौजूद रहा है। जहां एसडीएम, तहसीलदार और क्षेत्र के पटवारी ने मिलकर घटनास्थल पर उनके नुकसान का सर्वे किया और उचित मुआवजे की राशि के लिए विधायक ने उन्हें निर्देशित किया है। सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने बताया कि आग से घर में रखी खाद्य सामग्री, जेवरात, नकदी, कपड़े और अन्य आवश्यक बस्तुएं जल जाने से बहुत क्षति हुई। तुरंत मदद स्वरूप ठंड से बचाव के लिए गद्दे, रजाई, कंबल, अंगवस्त्र उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही अधिकारियों को अतिशीघ्र राहत सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान एसपी मिश्रा एसडीएम, साक्षी गौतम तहसीलदार, शैलेश पांडेय सीईओ, दिनेश तिवारी नायब तहसीलदार, चंद्रशेखर शुक्ला, पुष्पराज मिश्रा सरपंच मेढ़ौली, कन्हैयालाल शुक्ला सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे हैं।