बांग्लादेश की हिंसक घटनाओं का विरोध:सकल हिन्दू समाज का प्रदर्शन, व्यापरियों ने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दिया

Uncategorized

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर की जा रही अत्याचार की घटनाओं के विरोध में बुधवार को सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सकल हिन्दू समाज महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगा। अभिव्यक्ति स्थल पर प्रदर्शन और रैली महाराणा प्रताप चौराहे स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर दोपहर में हिंदूवादी संगठन के लोग इकट्‌ठा हुए। इसके लिए जिलेभर से लोग अगल-अलग वाहनों से मंदसौर पहुंचे। ये सभी रैली के रूप में यहां से निकलकर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टैंड, वंदे मातरम तिराहा होते हुए शहर कोतवाली पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इन संगठनों ने दिया समर्थन सर्व हिन्दू समाज की रैली को समर्थन देते हुए क्लाथ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन सहित अन्य सभी व्यापारी संगठनों ने समर्थन दिया।