अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन:6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की की मांग; पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मांगो को पूरा करने का दिया था आश्वासन

Uncategorized

अतिथि शिक्षक संघ ने आज पानी में भीगते हुए रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने नियमितीकरण, आरक्षण और अन्य मांगों को पूरी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत में 6 सूत्रीय मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उसके बाद मांगे पूरी नहीं हुई। आज ही के दिन हुई थी घोषणाएं उन्होंने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया की मध्यप्रदेश में विगत 18 वर्षों से अतिथि शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीते 17 वर्षों तक बहुत ही कम मानदेय में वह अपनी सेवाएं देते रहे थे। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक महापंचायत 2 सितंबर 2023 आज ही के दिन में अतिथि शिक्षकों के हित में घोषणाएं की थीं। जिसके बाद प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों के चेहरे में खुशी दौड़ गई थी, लेकिन घोषणा की गई कि 6 बिंदुओं से केवल एक बिंदु ही पूरा हो पाया, बाकी घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं हो पाया है। शिवराज सिंह चौहान की महापंचायत में की गई घोषणाएं 1.अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे 1 साल का होगा। 2. शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 3. उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेगा। 4. महीने की निश्चित तारीख को मानदेय देने की व्यवस्था की जाएगी। 5. पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। 6. गुरुजी की तरह एक योजना बनाएंगे। जिसमें पात्रता परीक्षा लेकर भी हम अतिथि शिक्षकों को नियमित करनें की दिशा में आगे बढ़ेंगे।