पश्चिम क्षेत्र अंजनी नगर में दो ब्रह्मचारिणी बहन जिनकी दीक्षा पूज्य आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज के सान्निध्य में 12 अक्टूबर को शाश्वत तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी में आर्यिका दीक्षा होनी है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि ब्र. नीलू दीदी और ब्र. प्रियंका दीदी की गोद भराई प आचार्य उदार सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में 2 सितम्बर को दोपहर 03:30 बजे अंजलि नगर चंदा प्रभु मांगलिक भवन में होने जा रही है। दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद कीर्ति स्तंभ, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर कमेटी, श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन “पंचबालयती” मंदिर और श्री चातुर्मास सेवा समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।