सीहोर की राधे विहार फेस टू कॉलोनी में शुक्रवार रात एक मकान में चोरी की घटना हुई है। बताया गया है कि प्रशांत वर्मा खाटू श्याम गए हुए हैं, इसी दौरान उनके घर में चोरी की वारदात हुई। बदमाश हजारों रुपए का सामान ले गए। चाणक्यपुरी के नजदीक स्थित राधे विहार फेस टू कॉलोनी में रात लगभग 2 बजे लोगों ने संदिग्धों को देखा। कॉलोनी के लोगों ने एकत्र होकर उनको पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तीनों लोग भाग खड़े हुए, इन तीन लोगों के हाथ में पेटी और हॉकी थी, जब लोगों ने कॉलोनी में देखा तो प्रशांत वर्मा के सुने मकान का ताला टूटा हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने प्रशांत वर्मा को दी, वह खाटू श्याम गए हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने देखा कि प्रशांत वर्मा के घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में चोरी की घटना हुई है। चोरी की इस वारदात की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी है, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया गया है कि प्रशांत वर्मा के मकान से कीमती सामान के अलावा बच्चों की गुल्लक भी चोरी हुई है। कुल कितना सामान चोरी हुआ है यह प्रशांत वर्मा के सीहोर आने के बाद ही ज्ञात हो सकेगा, मामले में पुलिस ने अभी अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।