ग्वालियर में एक बीस वर्षीय छात्रा को उसके ही भाई का दोस्त बदनाम कर रहा था। भाई के दोस्त का घर में आना जाना था। कई बार वह छात्रा को अश्लील इशारे तक कर चुका था। घर आने जाने के दौरान चोरी छुपे उसने कई फोटो भी खींच लिए थे। अब इन्हीं फोटो और वीडियो को एडिट कर वह छात्रा को बदनाम कर उसके रिश्ते तुड़वा रहा है। घटना शहर के हजीरा थानाक्षेत्र की है। पीड़ित छात्रा का हाल में एक जगह रिश्ता होने वाला था, लेकिन आरोपी ने वहां उसके एडिट फोटो भेजकर बात खत्म करा दी। छात्रा ने मामले की शिकायत की है। जिसके बाद आरोपी फरार है। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र निवासी बीस वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि भूरे पंडित उसके भाई का दोस्त है। भाई से दोस्ती के साथ ही उसका छात्रा के घर आना-जाना रहता था। कुछ दिन से वह उसे अश्लील इशारे कर रहा था, तो उसने इसकी शिकायत पिता और भाई से की। घर पर आते – जाते समय भूरे ने उसके फोटो खींच लिए थे। इसके बाद वह उसे परेशान करने लगा। अब उसके पिता कहीं भी रिश्ते की बात करने जाते हैं तो रिश्ता तय होने से पहले ही आरोपी उसके फोटो को एडिट कर वहां भेज देता है। जिससे बात बनने से पहले ही खत्म हो जाती है। इससे समाज में छात्रा और उसके परिवार की काफी बदनामी हो रही है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हलवाई ने महिला मित्र के फोटो किए वायरल
हजीरा थाना क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसके पति का देहांत हो चुका है और उसकी दोस्ती अंता हलवाई से हुई और उनके बीच प्रेम संबंध हो गए। दो दिन पहले उसके देवर ने बताया कि उसका फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका पता चलते ही उसने अंता से बात की तो उसने बात करने से मना कर दिया। पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।