दो जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच की सुविधा

Uncategorized

उज्जैन | यात्रियों की सुविधा को ध्या‍न में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 20916 इंदौर- लिंगमपल्ली एक्सप्रेस में 7 से 28 सितंबर तक आैर गाड़ी संख्या 20915 लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में 1 से 29 सितंबर तक थर्ड एसी का 1 अतिरिक्त कोच लगेगा। वहीं गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में 3 से 24 सितंबर तक आैर गाड़ी 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में 5 से 26 सितंबर तक थर्ड एसी का 1 अतिरिक्त कोच लगेगा।