एटाॅमिक एनर्जी प्रोजेक्ट्स की हर अड़चन दूर कराएंगे आईएएस:4200 मेगावाॅट जनरेशन पर 50 फीसदी बिजली खरीदेगी एमपी सरकार

Uncategorized

प्रदेश में थर्मल पॉवर जनरेशन में आने वाले खर्च को देखते हुए विंड और सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के बाद अब सरकार परमाणु बिजली उत्पादन की ओर अग्रसर हो रही है। इसके लिए दो बड़ी परमाणु परियोजनओं को चालू कराने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। एक दशक से इन परियोजना का काम रुका था, जिसकी दिक्कतों को खत्म कराने के लिए यह हाई लेवल कमेटी बनाई गई है। इनमें से एक परमाणु ऊर्जा परियोजना चुटका में प्रस्तावित है, जहां 1400 मेगावाट क्षमता की परमाणु बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। वहीं, दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना भीमपुर की है, जिसकी क्षमता 2800 मेगावाट होगी। इन दोनों परियोजनाओं से कुल 4200 मेगावाट एटाॅमिक एनर्जी का जनरेशन किया जा सकेगा। यहां जनरेट होने वाली कुल बिजली का 50 फीसदी एमपी सरकार खरीदेगी। दोनों ही परियोजनाओं के शुरू करने का काम न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा किया जा रहा है। ये दोनों ही परियोजनाएं परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाली प्रदेश की पहली और दूसरी यूनिट्स होंगी। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग मनु श्रीवास्तव का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स को पूरा कराने का काम केंद्र सरकार की एनपीसीआईएल करेगी और इसकी अड़चनों को दूर कराने के लिए कमेटी बनी है। जब परमाणु ऊर्जा उत्पादन शुरू हो जाएगा तो एमपी सरकार यहां जनरेट होने वाली आधी बिजली की खरीदी करेगी। पांच साल में पूरी हो सकती हैं परियोजनाएं मंडला जिले के चुटका और भीमपुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र 2029-30 में तैयार हो जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार की बिजली खरीदी के लिए निजी कंपनियों पर निर्भरता कम होने की उम्मीद है। अभी 33 प्रतिशत बिजली निजी कंपनियों से खरीदी जा रही है। अभी यह है निजी इकाइयों से बिजली खरीदी का प्रतिशत चुटका प्रोजेक्ट 1200 एकड़ में लगेगा चुटका परमाणु ऊर्जा परियोजना मंडला जिले के चुटका गांव में तैयार हो रही है। इसके लिए 1200 एकड़ क्षेत्रफल का एरिया चिन्हित किया गया है। परियोजना में 700 मेगावाट क्षमता के दो रिएक्टर निर्मित किए जाएंगे जिनसे कुल 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसके निर्माण पर 17 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी। भीमपुर संयंत्र के लिए 2000 एकड़ जमीन की जरूरत भीमपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र मप्र के शिवपुरी जिले में निर्माणाधीन है। यह 2 हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला होगा। इस परियोजना में 700 मेगावाट के 4 रिएक्टर निर्मित किए जाएंगे, जिनसे 2800 मेगावाट परमाणु बिजली का उत्पादन होगा। परियोजना के निर्माण पर 35 हजार करोड़ का व्यय अनुमानित है। समस्याओं का समाधान करने बनी कमेटी, तीन एसीएस शामिल मप्र सरकार ने इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण में आ रही रुकावटें दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में ये अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह काम करेगी कमेटी