सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता शुक्रवार को अचानक शाम को जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचीं और यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। दरअसल सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने इस बात के निर्देश गुरुवार को ही सभी थाना प्रभारियों सहित एडिशनल एसपी तक को दे रखे हैं कि पश्चिम बंगाल जैसी घटना सिंगरौली में ना हो, इसके लिए सभी अधिकारी मुस्तैद रहे। सिंगरौली एसपी ने सभी अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में अगर सीसीटीवी कैमरा लगा है, तो वह दुरुस्त रहे। साथ ही बाउंड्री वॉल सहित आसपास की बस्तियों और अस्पताल में तैनात सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारी किस प्रोफाइल के हैं उनकी भी जांच करें। एसपी शुक्रवार को शाम 4 बजे सिंगरौली के बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर के निरीक्षण पर पहुंची। यहां पर उन्होंने अस्पताल के स्टाफ सहित अधिकारियों और अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं सहित उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बातचीत के बाद एसपी ने कहा कि हमारे जिले में पश्चिम बंगाल जैसी घटना ना हो इसके लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। हम खुद इस बात को तय करने का प्रयास करेंगे की व्यवस्थाओं में कहीं कोई चूक ना हो। एसपी ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों की एक बार फिर से बैठक ली और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।