ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक कर पैदल घर लौट रही बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर एक बदमाश सोने के चेन लूटकर ले गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे की है। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश मौका पाकर पैदल ही भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर बदमाश की घेराबंदी लगाई लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग इंद्रमणि शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा एक गृहिणी है और रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं। मॉर्निंग वॉक के बाद वह वापस घर आ रही थीं अभी वह फूलचाग स्थित कॉफी शॉप के पास पहुंची ही थी, कि वहां पर एक युवक पटिया पर लेटा हुआ था। वह युवक उन्हें देखकर उठा और उनके पास आया उनके गले पर झपट्टा मारा और उनके गले से एक तोला बजनी सोने की चेन लूटकर ले गया। बुजुर्ग गिरते-गिरते बची अचानक हुई घटना से बुजुर्ग महिला घबरा गई और गिरते-गिरते बची। किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला और संभलकर शोर मचाया, लेकिन उससे पहले ही बदमाश युवक पैदल ही डी.डी मॉल की तरफ भाग निकला। वहां से गुजर रहे लोग पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कराई घेराबंदी, बदमाश नहीं आया हाथ वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश के हुलिए के आधार पर शहर भर में नाकाबंदी कराई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। अब पुलिस बदमाश की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे बदमाश की पहचान की जा सके। पुलिस बोली जल्द ही बदमाश हिरासत में होगा पड़ाव थाना सर्किल के सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला से झपटमार बदमाश सोने की चेन लूट कर ले गया है,मामले की जांच की जा रही है. कुछ स्थानों पर लुटेरे के फुटेज मिले है. जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।