मुरैना शहर में 31 अगस्त को बिजली कटौती:मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी

Uncategorized

31 को विद्युत सप्लाई अवरूद्ध रहेगी मुरैना के दत्तपुरा जोन के अंतर्गत 11 केव्ही ओल्ड अम्बाह फीडर पर लाइन मेन्टेंनेश किये जाने के कारण 31 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही ओल्ड अम्बाह फीडर से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई अवरूद्ध रहेगी। इस बिजली कटौती से गोपीनाथ की पुलिया, महादेव नाका, पीपल वाली माता, रूई की मंडी, जीन, शंकर बाजार, पटी गली, मुरैना टॉकीज, महावीर अपारमेन्ट वाला क्षेत्र आदि प्रभावित रहेंगे।