मरीज को ले जा रही एंबुलेंस कंटेनर में घुसी:1 बालिका सहित 7 घायल, 3 गंभीर घायल रेफर, नशे में था ड्राइवर

Uncategorized

जिला मुख्यालय के एक निजी हॉस्पिटल से बीमारी के चलते एक गंभीर महिला को उज्जैन ले जा रही निजी एंबुलेंस रविवार रात अज्ञात कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। तनोडिया चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन मार्ग पर गुंदीकला जोड़ के समीप यह दुर्घटना हुई है, घायलों को बमुश्किल एंबुलेंस से बाहर निकाला गया है। घटना में एक छोटी बालिका सहित 7 लोग घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहां से 3 गंभीर घायलों को उज्जैन रेफर किया है। पुलिस को घायलों ने बताया कि एंबुलेंस का ड्राइवर शराब के नशे में था। वहीं एंबुलेंस में कोई पेरा मेडिकल स्टॉफ या डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। घटना के बाद कंटेनर मौके से चला गया, वहीं एंबुलेंस का ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया, पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों के नाम