सतना लोकसभा क्षेत्र के सांसद गणेश सिंह को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सांसद को पार्लियामेंट की ओबीसी कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की welfare of other backword classes समिति का पुनर्गठन करते हुए सतना सांसद गणेश सिंह को कमेटी का चैयरपर्सन नियुक्त किया है। कमेटी में लोकसभा से 20 और राज्यसभा से 10 सांसदों को शामिल किया गया है। समिति के सदस्यों का कार्यकाल पहली बैठक से अगले एक वर्ष के लिए होगा। गौरतलब है कि लगातार पांचवीं सतना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद निर्वाचित हुए गणेश सिंह इसके पहले भी संसद की ओबीसी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं। रामपुर-मैहर विधायक विधानसभा की समितियों में उधर लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष ने समितियों का पुनर्गठन किया और इधर मप्र विधानसभा में भी समितियां गठित कर सदस्यों की नियुक्तियां की गई हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा में गठित की समितियों में रामपुर बाघेलान के विधायक विक्रम सिंह विक्की तथा मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी को भी शामिल किया गया है। रामपुर विधायक विक्रम सिंह आचरण समिति के सदस्य बनाए गए हैं जबकि मैहर विधायक श्रीकांत को कृषि विकास समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।