एक महीने के बकाया बिल पर 340 रू. की पेनाल्टी:खंडवा में बिजली कंपनी की अव्यवस्था, गुस्साएं लोगों ने दफ्तर घेरा

Uncategorized

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की अवस्थाओं के कारण सैकड़ों लोगों को बिजली बिल पर लग रही पेनल्टी का भार सहन करना पड़ रहा है। कुछ दिनों से पूरे जिले में नए स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं, उपभोक्ताओं का कहना है कि दो से तीन गुना अधिक बिल हमें मिल रहे है। बिजली बिलों की पुरानी व्यवस्था को देखें तो पुराने मीटर में बिल भी कम आता था। अब एक महीने का बिल बकाया होने पर 340 रूपए की पेनाल्टी लगा रहे है। गुस्साएं लोगों ने बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव कर लिया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विद्युत मंडल द्वारा नए मीटर लगने के जो नियम होते हैं, उसे प्रचारित नहीं किया गया। साथ ही मात्र एक माह के अंदर बिजली अपने आप कटने लगी हैं। बिल भरने के बाद भी एक-दो दिन विलंब होने पर ऊपर से ही लाइन कट रही हैं। 340 रुपए का भुगतान करने के बाद ही फिर लाइन चालू हो रही है। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को ना होने के कारण 340 रुपए के पेनल्टी का भार प्रत्येक उपभोक्ता को चुकाना करना पड़ रहा हैं। घरों पर बिजली बिल आना बंद हो गया है। उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज भी नहीं आ रहे हैं। एक महीने से ऊपर होने पर लाइन कट रही है और 340 रुपए जुर्माना वसूल किया जा रहा है। जिन्हें ऑनलाइन पैसा भरना नहीं आता, वह साइबर पर जाकर पैसा भर रहा है। वहां भी 30 से 40 रूपए लग रहा हैं। जिला मुख्यालय खंडवा में विद्युत मंडल के दो केंद्र बने हैं, एक आनंद नगर और दूसरा मच्छी बाजार का पावर हाउस है। लेकिन 340 रुपए और बिल भरने की सरकारी व्यवस्था नहीं की गई। बिजली कंपनी को ज्ञापन देकर मांग की है कि विद्युत मंडल के अधिकारियों को चाहिए कि तत्काल नए मीटर की गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार करें। साथ ही मच्छी बाजार के पावर हाउस पर बिजली बिलों एवं पेनल्टी के भुगतान जमा करने की सुविधा तत्काल शुरू होना चाहिए। ताकि उपभोक्ता लूटने से बच सकें।