इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसते हुए एक कार्यक्रम में भारत माता का जयकारा लगाते हुए कहा कि जहां पर इतनी बुलंद आवाज है वहां पर खटमल और मच्छर यह बोलते है कि यहां पर बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। अरे भैय्या यह शेर लोग है और यहां पर शेरनियां बैठी हुई है। यह शेरों और शेरनियों का देश है, यहां पर बांग्लादेश जैसी हालात हो सकती है क्या? अब यह खटमल और मच्छरों को अक्ल क्या दें जो ऐसा बोल देते है। गौरतलब है कि इंदौर मे नगर निगम के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया था कि भारत में भी जल्द बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। इसी के जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने सज्जन वर्मा जैसे लोगों को खटमल और मच्छर की संज्ञा दी थी। इंदौर में विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत भी गुनगुनाए। विजयवर्गीय के गीतों पर पब्लिक जमकर झूमी। 15 अगस्त के कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देश भक्ति के रंग में रंगे रहे। यह वीडियो 15 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है।