बुधवार रात 12 बजे से शुरू हुई बारिश रात भर रुक-रुक कर गिरती रही। गुरुवार तड़के तक बारिश का दौर जारी रहा। सुबह के बाद मौसम खुल गया। धूप की लुका-छिपी भी जारी रही। रात भर में रतलाम जिले में 26.75 एमएम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश बाजना में 92, रावटी में 76 व रतलाम में 34 मिली मीटर वर्षा हुई। एक बार फिर बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। पिछले दो दिन से बारिश से रतलाम समेत जिले में राहत थी। मौसम भी खुल गया था। बुधवार आधी रात को मौसम में बदला और आसमान से तेज बारिश होने लगी। जो कि गुरुवार सुबह 6 बजे तक होती रही। बाजना में रात भर में 3 इंच पानी गिर गया। जबकि रावटी में 2.99 इंच व रतलाम में 1.3 इंच पानी गिर गया। बारिश के इस मौसम में जिले में गुरुवार सुबह तक 548 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस समय तक 650.50 एमएम बारिश हुई थी। पिछले साल की अपेक्षा 102.5 एमएम बारिश कम हुई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम पारा 23 डिग्री दर्ज किया। पिछले साल से आगे निकले रतलाम व बाजना पिछले साल की अपेक्षा भले ही जिले में 102.5 एमएम बारिश कम हुई है। लेकिन बाजना व रतलाम शहर बारिश में आगे निकल गया है। बाजना में गुरुवार सुबह तक 34.2 इंच बारिश हो चुकी है जो कि पिछले साल से 1.8 इंच अधिक है। रतलाम में 24.92 इंच बारिश हुई है। पिछले साल से 0.91 एमएम बारिश अधिक हो चुकी है। आलोट में 21.18, जावरा में 19, ताल में 15.5, पिपलौदा में 11.25, रावटी में 23.14 व सैलाना में 23.34 इंच बारिश हो चुकी है। पिपलौदा विकासखंड बारिश में सबसे पीछे चल रहा है। गुरुवार सुबह तक बारिश के आंकड़ों पर एक नजर (बारिश का आंकड़ा मिली मीटर में है)