निर्देशक नीरज पांडेय, एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म औरो में कहाँ दम था हाल ही में 02 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म में विलेन पक्या का अहम् किरदार निभाने वाले हार्दिक सोनी उज्जैन के गणेश पूरा मक्सी रोड के रहने वाले है। उन्होंने उज्जैन के लोटी और एक्सीलेंस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की करीब चार साल के मुम्बई में स्ट्रगल के बाद अजय देवगन की बड़ी फिल्म मिलने से शहर का नाम ऊँचा किया है। हार्दिक के पिता अनिल सोनी नगर निगम उज्जैन में कार्यरत थे और माता माधुरी सोनी गृहणी है। हार्दिक ने बताया कि पिता के कहने पर 2007 में सात वर्ष की उम्र में बाल भवन उज्जैन में नाटक सिखने जाने लगा। इसके बाद प्रवीण चौबे के साथ भोपाल में पहला नाटक करने के बाद उज्जैन में कई नाटक किये। लाइट एन्ड साउंड का काम भी किया। इसके बाद गुजरात के वड़ोदरा से एक्टिंग में बेचलर की डिग्री लेने चला गया। डिग्री लेने के बाद 1 अगस्त 2019 को मुम्बई शिफ्ट हो गया। अजय देवगन ने एक्शन की टिप्स दी- हार्दिक ने बताया कि में दिवाली की छुट्टी पर मुम्बई से उज्जैन आ ही रहा था कि ऑफिस के सामने गुजरते समय कास्टिंग का पता चला। पहला ऑडिशन जनवरी 23 में हुआ लेकिन फाइनल नहीं किया, 22 फरवरी को निर्देशक नीरज पांडेय ने ऑडिशन लेने के बाद फाइनल कर दिया, में तो छोटा पार्ट करने गया था। फिल्म मेरा कैरेक्टर एल्डर पार्ट और यंग पार्ट दोनों मेने निभाए है, जबकि अधिकाँश एक्टर ने डबल बॉडी का इस्तेमाल किया है। पहला शॉट ही अजय देवगन के साथ फाइट का था, उन्होंने मुझे फाइटिंग की कई टिप्स दी। आयुष्मान खुराना की फिल्म के साथ ओटीटी पर भी कई काम मिले – हार्दिक ने बताया कि काफी स्ट्रगल के बाद आयुष्मान खुराना की डाक्टर जी फिल्म मिली लेकिन फिल्म में मेरा रोल कट गया। इसके बाद हाल ही में कोटा फैक्ट्री सीजन 3 और नेटफ्लिक्स में त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर फिल्म में अहम् रोल मिला है। दो फिल्मे भी रिलीज हुई लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर सकी। अभी और कई प्रोजेक्ट भी हाथ में है।